×

अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो मुख्य ई को गार्डन लखनऊ में प्रदेश स्तर का होगा धरना

** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद भारतीय कृषक एसोसिएशन (अराजनैतिक) की एक बैठक प्रांतीय कार्यालय हथियापुर में प्रदेश अध्यक्ष रामलाल गुप्ता के यहां संपन्न हुई। जिसमें पंचायत की अध्यक्षता सुधीर मिश्रा और संचालन मुन्नालाल सक्सेना ने किया। जिसमें किसानों की अनेकों समस्याओं को खाद, बीज, रासायनिक खाद और कायमगंज के कटरी क्षेत्र में किसानो कि फसले जो खराब हुई है उनका सरकार के द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर दिनांक 18/ 11 /24 को एक मांग पत्र दिया जाएगा। यदि इन समस्याओं का जिला स्तर पर निस्तारण नहीं हुआ तो दिनांक 3/12/2024 को मुख्य ई को गार्डन लखनऊ में प्रदेश स्तर की एक पंचायत होगी। बैठक में रामलाल गुप्ता, राम सिंह, सीलचंद्र, सुधीर मिश्रा,आदेश कुमार आदि किसान नेता मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed