सड़क पार कर रहे आढ़ती को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1-1024x576.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार) कन्नौज। सड़क पार कर रहे आढ़ती को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर आढ़ती को मेडिकल काॅलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक चालक बिना इलाज कराए अस्पताल से फरार हो गया। सौरिख क्षेत्र के सकरावा रोड निवासी प्रमोद गुप्ता (50) आढ़ती थे। शुक्रवार देर शाम आठ बजे प्रमोद गुप्ता सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाॅक्टर ने प्रमोद को मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। घायल बाइक चालक सीएचसी से बिना इलाज कराए फरार हो गया। इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिवार में चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि बाइक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
Post Comment