×

केएम इंटर कॉलेज के मैदान में सजेगा आतिशबाजी बिक्री का मार्केट।

बाक्स:- एसडीएम धामपुर, क्षेत्राधिकारी धामपुर व अग्निशमन अधिकारी धामपुर का संयुक्त निर्णय ।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय

बिजनौर/धामपुर:- जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में उप जिला अधिकारी के निर्देश अनुसार इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर आतिशबाजी बिक्री के समान का मार्केट रामलीला बाग के स्थान पर के एम इंटर कॉलेज के मैदान में लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से प्रशासन के द्वारा दीपावली पर आतिशबाजी बिक्री का स्थान नगीना रोड धामपुर में स्थित रामलीला बाग में चिन्हित किया हुआ था। इसी कारण से विगत कई वर्षों से आतिशबाजी बिक्री का मार्केट प्रशासन द्वारा चिन्हित रामलीला बाग के मैदान में किया जाता रहा है। परंतु इस वर्ष अग्निशमन अधिकारी धामपुर दीपक चौधरी के सुझाव पर उप जिलाधिकारी धामपुर रितु रानी द्वारा सीओ धामपुर सर्वम सिंह व अग्नि शमन अधिकारी दीपक चौधरी के साथ संयुक्त रूप से वार्ता कर दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी सामान की बिक्री हेतु लगाए जाने वाले मार्केट का स्थान बदलकर के एम इंटर कॉलेज के मैदान को चिन्हित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में अग्नि शमन अधिकारी धामपुर दीपक चौधरी द्वारा एक भेंट वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से रामलीला बाग काम स्पेस होने के कारण आतिशबाजी बिक्री के मार्केट के लिए किसी भी दशा में उचित नहीं है। देखने में आया है कि विगत कई वर्षों से रामलीला बाग में काफी अधिक मात्रा में आतिशबाजी बिक्री की दुकान लगाई जाती रही हैं। जिसमें नगर की काफी अधिक संख्या में जनता आतिशबाजी का सामान खरीदने के लिए पहुंचती है। जिससे बाजार में काफी अधिक भीड़ इकट्ठा हो जाती है। इतना ही नहीं दुकानों के बीच छोड़े गए रास्ते के स्थान पर जनता के द्वारा मोटरसाइकिल आदि वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिस कारण मार्केट में पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। यदि दुर्भाग्य से मार्केट में कोई अग्नि संबंधित दुर्घटना घटित हो जाए तो इससे अधिक मात्रा में जान व माल की हानि होने की संभावना बनी रहती है। जबकि आतिशबाजी के सामान की बिक्री खुले स्थान पर किया जाना अति आवश्यक है। इसी कारण से हमारे द्वारा निर्णय लेते हुए उप जिलाधिकारी धामपुर को आतिशबाजी बिक्री के स्थान में परिवर्तन किए जाने का सुझाव भेजा गया था। जिसे उप जिलाधिकारी धामपुर द्वारा स्वीकृति प्रदान करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आतिशबाजी बिक्री के लिए केएम इंटर कॉलेज के मैदान को चिन्हित किया गया है। अग्निशमन अधिकारी दीपक चौधरी द्वारा आम जनता के लिए भी संदेश दिया गया है कि आम जनता दीपावली के शुभ अवसर पर आतिशबाजी के समान का प्रयोग खुले स्थान पर ही करें। जिससे किसी भी‌ संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

Post Comment

You May Have Missed