दीपावली पर्व पर पटाखों के हुड़दंग में 8 लोग जले, किसी का हाथ जला तो किसी का पैर व चेहरा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर दीपावली के पर्व पर जमकर नगर बासियों ने आतिशबाजी का लुफ्त उठाया लेकिन इस आतिशबाजी ने 8 लोगों को गंभीर जला दिया किसी का पैर जला तो किसी का चेहरा और हाथ। क्षेत्र के गांव मंसूर नगर निवासी गुदनेश का 11 वर्षोय पुत्र कौशल रसीदाबाद निवासी संजय का 17 वर्षोय पुत्र शुशन दीक्षित पितौरा निवासी राम (20) नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी अखिल (28) क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी गौरव (28) कम्पिल क्षेत्र के गांव कुंअरपुर निवासी कुशहाल का 7 वर्षोय पुत्र वैभव व नगर के मोहल्ला चिलौली निवासी गेंदन लाल का 18 वर्षोय पुत्र रोहित जल गये सभी को परिजनों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज हुआ।
Post Comment