सर्राफा दुकान की दूसरी मंजिल पर लगी आग,एक लाख नुकशान,बड़ी दुर्घटना होने से बची
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला बजरिया ठाकुर दास निवासी मोतीलाल पुत्र दिवारीलाल,अभिषेक वर्मा पुत्र मोतीलाल की दुकान, लाला मोती लाल दिवारी लाल सरार्फ़ के नाम से नगर की बज़रिया में दुकान है वही दूसरी मंजिल पर दीपावली के दिन दीपक जलाएं गए थे किसी प्रकार दीपक से पर्दे में आग लग गयी और तेज लपटे निककने लगी जिससे बाजार ने भगदड़ मच गई मौके पर बिजली बिभाग का लाइन मैन पप्पू था। उसने तुरंत आग लगने के स्थान पर अपनी सीड़ी लगाकर दूसरी मंजिल पर पहुँचा और खिड़की के सीसे तोड़कर कर बिधुत लाइन काटी
आग लगने की सूचना लगभग 9.30 पर पुलिस को दी गयी पुलिस ने सूचना फायर बिग्रेड को दी। जिस पर आधे घण्टे बाद फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुँची तब तक आस पास के मोहल्ले वासियो ने घर में लगे समर सेबिल से आग पर काबू पा लिया वहीं घर मे तीन स्लेंडर रखे हुए थे उन्हें बहार निकाला गया। अगर आग बिकराल रूप ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।अभिषेक वर्मा ने बताया कि दूसरी मंजिल में एसी लगी हुई थी।और डबल बेड पड़ा हुआ था सभी जलकर राख हो गया है । लगभग उसका एक लाख का सामान जल गया है। वहीं मौके पर इस्पेक्टर राम औतार व कस्वा चौकी प्रभारी नागेरेद्र सिंह पहुंचे और चल रहे सड़क को दोनो तरफ से बाइक खड़ी करके रुकवाया गया। लेकिन आसपास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
Post Comment