×

बलिया : वोट डालने आए बुजुर्ग गर्मी के हुए शिकार, हुई मौत

वोट डालने आए बुजुर्ग गर्मी के हुए शिकार हुई मौत

उत्तर प्रदेश बलिया लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव में बलिया जिले के मतदाता बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. पहली बार वोट डालने के लिए आने वाले युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी पूरा उत्साह दिखा रहे हैं. ऐसे ही एक बुजुर्ग सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पकड़ी में वोट डालने के लिए आए लेकिन मौत ने उनका रास्ता काट दिया. वोट के लिए चक बहादुर गांव में बुथ संख्या 257 पर लाइन में लगे बुजुर्ग रामबचन चौहान 58 वर्ष की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया. मौत के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार यह मामला बलिया के पकड़ी में स्थित बूथ पर 58 वर्षीय बुजुर्ग रामबचन चौहान वोट डालने के लिए लाइन में लगे थे. उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और वे नीचे गिर पड़े. लोगों ने उनको संभाला लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. रामबचन चौहान की बूथ में ही मौत हो गई. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया

Post Comment

You May Have Missed