मतदान करने का फोटो खींचकर सोशल मीडया पर किया गया वायरल
कुशीनगर
मतदान करने का फोटो खींचकर सोशल मीडया पर किया गया वायरल, सुरक्षाकर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने, धीरज त्रिपाठी नाम का युवक अपने फेसबुक एकाउंट से किया है वायरल,लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण में चल रहा है मतदान..अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस तरह के लोगों पर किस तरह की कार्रवाई करता हैं।वायरल करनें वाला शख्स गाँव का बताया जा रहा हैं जिम्मेदार व्यक्ति।सूत्रों के मुताबिक गलती करनें वाला शख्स हैं ग्राम प्रधाननेबुआ नौरंगिया पाण्डेय छपरा बूथ संख्या 245,246 का हैं मामला
Post Comment