×

ऊंचाई से गिरकर तीन मासूम बच्चे गंभीर घायल, अस्पताल भर्ती


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी नीरज का 8 वर्षोय पुत्र कुनाल कम्पिल नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी उपेंद्र की 6 वर्षोय पुत्री रूबी व जनपद कासगंज के थाना दरियाओगंज के गांव सहाबगंज निवासी प्रेम सिंह का 2 माह का पुत्र पनीस ऊंचाई से गिरकर घायल हो गये। तीनों के परिजन गंभीर हालत में सीएचसी लाये जहाँ तीनों का इलाज हुआ।

Post Comment

You May Have Missed