×

बीमारी से परेशान अशोक पालीवाल ने तमंचे से गोली मार अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/

फर्रुखाबाद कायमगंज नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी अशोक पालीवाल (65) पुत्र महादेव प्रसाद पालीवाल ने बीमारी से परेशान होकर अपनी कनपटी से सटाकर तमंचे से गोली मार ली। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। बताया गया है। कि जनपद एटा के थाना अलीगंज के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी अनिल पुत्र हवलदार जो की पालीवाल का नौकर है। वह नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजे में किराए पर रह रहा है। उसने जब सुबह मृतक अशोक पालीवाल को कई बार फोन किया। लेकिन फोन उठा नहीं। क्योंकि वह सुबह चाय देने आता था। जब उसने घर आकर देखा। तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उसने देखा अशोक पालीवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। वह खून में लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे। और उनके हाथ में एक देसी तमंचा था। जिसकी सूचना नौकर अनिल ने भतीजे अमित पालीवाल को दी। जिस पर वह व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राम अवतार,कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह व मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिंग टीम भी पहुंची और उसने नमूने लिए। बताया गया है कि मृतक अशोक पालीवाल की पत्नी शालिनी पालीवाल बेटा ऋषभ पालीवाल व मुस्कान पालीवाल वर्तमान में 16 वर्षों से मुरादाबाद में रह रहे हैं। अशोक पालीवाल घर में अकेले रहते थे। मृतक ने सुसाइड करने से पहले एक पत्र लिखकर छोड़ा। जिसको इंस्पेक्टर ने परिजनों को पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा है। कि मैं अशोक पालीवाल मै अपनी हत्या का स्वयं जिम्मेदार हूं। मैं बीमारी की वजह से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे शरीर का पोस्टमार्टम न कराया जाये।और पंचनामा भर जल प्रवाहित कर दिया जाए।

Post Comment

You May Have Missed