सीएमओ ने सीएचसी रुद्रपुर, पीएचसी मदनपुर और खोड़ा का किया निरीक्षण

रिपोर्ट एस पी कुशवाहा
देवरिया/ सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुद्रपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) मदनपुर और खोड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं वहां मौजूद दवाओं की जमीनी हकीकत को देखी और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। वहीं चिकित्सकों सहित 9 स्वास्थ्य कार्मियों के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ अनिल गुप्ता ने पसीएचसी रुद्रपुर पहुंचे । यहां मौजूद स्वास्थ्य कार्मियों और उपस्थिति रजिस्टर को देखा तो दो चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार नवीन, डॉ अनुपम, एएनएम सुनीता, फर्मासिस्ट राजू गौतम, वार्डब्वाय साकेत मिश्रा, विकास द्विवेदी, अजय चौहान अनुपस्थित रहे। सीएमओ सभी का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर की साफ सफाई को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य कार्मियों से अस्पताल परिसर को साफ सफाई के साथ स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। सीएचसी परिसर की साफ-सफाई देखने के साथ ओपीडी, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, वैक्सीन रूम, बीपीएमयू यूनिट, लेबर रूम में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ओपीडी, स्टोर रूम और प्रसूता भवन की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं का मुआयना करते हुए सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके बाद सीएमओ डॉ अनिल गुप्ता पीएचसी मदनपुर पहुंचे। यहां भी उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा और उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया और एक-एक कर चिकित्सक और कर्मचारियों की जानकारी लिया। यहां एक चिकित्सक डॉ जावेद अनुपस्थित रहे। सीएमओ ने उनका भी रोकते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं पीएचसी खोड़ा में वार्ड ब्वाय बुद्धू चंद अनुपस्थित रहा। सीएमओ ने उसका भी वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश डिया।
इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमओ अश्वनी पाण्डेय, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल मौजूद रहे।