रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल/

फिरोजाबाद । स्वर्गाश्रम के संस्थापक डॉ. टी के अग्रवाल की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवं स्वर्गाश्रम विकास समिति द्वारा स्वर्गाश्रम परिसर में एक दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से डॉक्टर लोकेंद्र सिंह, श्री कृष्णा जादौन, डॉक्टर सीता यादव, डॉक्टर चरण शरण, डॉक्टर अंकित भारद्वाज, डॉक्टर आयुषी तायल, डॉक्टर मनीष जैन ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व खून की जांच किए जाने के साथ साथ दवा का भी निःशुल्क वितरण किया। जिसका सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर, मुक्तेश्वर महादेव समिति के संरक्षक सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता एवं अरुण जैन ने डॉ.टी के अग्रवाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
सदर विधायक मनीष असीजा ने स्वर्गाश्रम विकास समिति द्वारा लगाए गए शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि, इस क्षेत्र में सभी वर्ग के लोग रहते हैं और इस समय संचारी रोग फैले हुए हैं। इसके निदान के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की अति आवश्यकता रहती है। ऐसे शिविर बार-बार लगाए जाने चाहिए ताकि, स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
स्वर्गाश्रम के व्यवस्थापक आलिंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया और 75 मरीजों की नि:शुल्क डायबिटीज़ एवं हीमोग्लोबिन तथा, 50 मरीजों की टीबी संबंधित जांच की गई।
शिविर में मुख्य रूप से दीपक अग्रवाल एल आई सी, नितिन अग्रवाल मोंटू, अमित जैन राजा, डॉ विनय गोयल, प्रदीप जैन, अजय बंसल, राकेश गोयल सी ए, प्रदीप अग्रवाल, पराग शर्मा, किशोर अग्रवाल, राहुल जैन, अशोक अग्रवाल, मुन्ना लाल यादव, प्रवीन अग्रवाल पप्पी, उमाशंकर शर्मा, विवेक जैन, डीआर वर्मा, पार्षद सीटू, दिनेश यादव व अन्य उपस्थित रहे।