भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी हनुमान जलाशय से हनुमान रोड सरक्यूलर रोड चौकी गेट तक डाली गई पाइपलाइन
**उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल महानगर ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,उक्त पाइप लाइन की जांच कराने की मांग ईस्ट इंडिया टाइम्स सौरभ अग्रवाल।फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल नगर मजिस्ट्रेट से उनके कार्यालय पर मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2019-20 में हनुमान जलाशय रामलीला ग्राउंड से हनुमान रोड सरक्यूलर रोड चैकी गेट तक जल निगम के द्वारा लाखों रुपए धन खर्च करके जिला जल परियोजना के तहत पानी की पाइपलाइन का विस्तार कार्य किया गया था। पाइप लाइन डलने के तुरंत बाद से ही पाइप लाइन टूटना फटना लीकेज शुरू हो गयी। नगर निगम के द्वारा सैकड़ो बार पाइपलाइन को मरम्मत कराकर लाखों रुपए पाइपलाइन सुधार कार्य में व्यय किए गए, लेकिन पाइपलाइन सुधार कार्य में कोई गुणवत्ता नहीं मिली। पेयजल के लिए जो डाली गई पाइपलाइन भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई तथा नगर निगम के द्वारा एक नई पाइपलाइन डालने के लिए 25 लाख रुपए का टेंडर करके पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया गया, जो कि गलत है। नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल की बात को गंभीरता से सुनकर जल निगम के अधिकारियों को लिखित रूप से जांच करने के आदेश दिए है। इस दौरान रामबाबू झा महानगर महामंत्री, चंचल गोयल महानगर महामंत्री, स्वतंत्र गुप्ता महानगर वरिष्ठ उपाध्याय, अनिल गुप्ता अमीना युवा महानगर अध्यक्ष, आकृति सहयोगी महिला महानगर अध्यक्ष, सुभाष यादव, अर्जेश उपाध्याय, राकेश बाबू शर्मा, विवेक कौशल, गौरव जैन, नवीन उपाध्याय, सुनील कुमार तोमर, सत्येंद्र कुमार, अनुराग सहयोगी, सोमवती देवी आदि रहे।
Post Comment