धामपुर शुगर मिल का पिराई सत्र 2024 – 25 के लिए हुआ शुभारंभ।
रिपोर्टर अशोक कुमार के साथ मुनीश उपाध्याय
बिजनौर/धामपुर/जनपद बिजनौर की धामपुर शुगर मिल का आज पिराई शास्त्र 2024- 2025 के लिए धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आज प्रातः 11:30 बजे शुगर मिल के प्रबंध निदेशक कुमार गोयल, ईशान गोयल, शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता, अध्यक्ष गन्ना समिति धामपुर रामवीर सिंह, गन्ना महाप्रबंधक शुगर मिल धामपुर ओमवीर सिंह उपजिलाधिकारी धामपुर रितु चौधरी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर धर्म सिंह मार्छल ,नूरपुर गन्ना समिति अध्यक्ष अमित चौधरी, चांदपुर गन्ना समिति के बाइस चेयरमैन अनुज त्यागी, एस.सी.डी.आई अमित पांडे, सचिव मनोज कोंट , धामपुर गन्ना सचिव बिजनौर ,चांदपुर ,हल्दौर, नगीना, तथा समस्त किसान यूनियन के पदाधिकारीगण दुष्यंत राणा, चौधरी कविराज सिंह ,मास्टर विजयपाल सिंह, महेंद्र सिंह, हरीराज सिंह, आदि के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर धामपुर शुगर मिल का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम शुगर मिल में गन्ना लेकर प्रवेश करने वाले बैलगाड़ी के कृषक लाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम जैतरा ,ट्रिपलर कृषक श्रीमती पूनम देवी निवासी ग्राम अमखेड़ा ,ट्रॉली कृषक श्री धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम दायम नंगला, ट्रक ड्राइवर विपिन कुमार हकीकतपुर गंगवाली केंद्र का स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। इसके उपरांत शुगर मिल में स्थित समस्त कांटों का विधि विधान से पूजन किया गया। तत्पश्चाप प्रशासनिक अधिकारियों कार्यक्रम में पधारे गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गन्ना चैन में गन्ना डालकर विधिवत पेराई सत्र 2024 – 2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार हेतु एक कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ जेसीबी, महिंद्रा जेसीबी, महिला समूह नैंसीवाला ,महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कंपनी, सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी, एफएमसी कोराजन, कोरमंडल, हिंद एग्रो खतौली, किर्लोस्कर मिनी एग्रीकल्चर इंजन धामपुर, ऑर्गेनिक फार्मर खेती , आदि विभिन्न प्रकार की कंपनियों द्वारा भाग लिया गया। गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया छोटे ट्रैक्टर किसानों को गन्ने की खेती में बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुए हैं। इसे किसानों की कृषि लागत में कमी आई है तथा ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई से लेकर कर गन्ने की निराई गुड़ाई मिट्टी चढ़ाई में बहुत उपयोगी सिद्ध हुए हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त सम्मानित किसानों के साथ-साथ कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ,मनोज चौहान ,वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना विकास कुमार अग्रवाल महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा विभाग , अभय शर्मा टेक्निकल जीएम ,उपेंद्र तोमर जीएम प्रोडक्शन ,तथा धामपुर शुगर मिल के समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शुगर मिल के प्रबंध निदेशक गौरव गोयल द्वारा समस्त मीडिया बंधुओं, प्रशासनिक अधिकारियों , गन्ना माननीय व्यक्तियों तथा कृषकों का आभार व्यक्त किया गया है।
Post Comment