×

85 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दोनों बरेली निवासी रिपोर्ट राजू सहगल ।

उधम सिंह नगर /रुद्रपुर/थाना क्षेत्र पुलभट्टा पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 275 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम के द्वारा पुलभट्टा थाने में दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरेली रोड से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में स्मैक तस्करों के द्वारा अपना नाम वीरपाल पुत्र भूप राम और शेर सिंह पुत्र रामचंद्र बताया है, दोनों ही तस्कर बरेली उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। इसके अलावा तस्करों का एक तीसरा आरोपी फरार है जिसका नाम चंद्रसेन पुत्र छोटेलाल निवासी अलीगंज ,जिला बरेली, उत्तरप्रदेश बताया जा रहा है उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 275 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 लाख रुपए बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया लगातार टीम के द्वारा स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस तरीके का अभियान आगे भी जारी रहेगा, किसी भी तरह से जनपद में नशा तस्करी करने वाले आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा।

बाइट- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, उधम सिंह नगर।

Previous post

समर्पण सेवा समिति के निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का फीता काटकर किया शुभारंभ ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/

Next post

युवक ने शराब में घोलकर पी डाई , हालत गंभीर ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

Post Comment

You May Have Missed