मार्ग दुर्घटना में 4 घायल, दो की हालत गंभीर ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबादअलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव लुधइया निवासी इद्रजीत की 18 वर्षोय पुत्री पूजा रुटौल निवासी सत्यवीर (38) जनपद हरदोई के थाना सांडी के गांव मुंशीगंज सांडी निवासी वैभव (26) व थाना शामसाबाद के गांव उलियापुर निवासी सचिन सक्सेना घायल हो गये घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सत्यवीर व वैभव को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_20241106-171759_Google.jpg)
Post Comment