थाना समाधान दिवस में आई 9 शिकायते 4 का मौके पर हुआ निस्तारण
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद थाना समाधान दिवस में गांव अकाखेड़ा निवासी विमला देवी व सविता देवी ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि पर वे 40 साल से उपले लगा रहीं हैं।ग्राम प्रधान ने लेखपाल से पानी के निकास के लिए पैमाइश कराकर अपने परिवार वालों की बुनियाद खुदवाकर कब्जा करा दिया है।शनिवार को कोतवाली में थाना समाधन में दिवस प्रभारी निरीक्षक रामअवतार व राजस्व कर्मियों ने समस्याओं को सुना।इस दौरान 9 शिकायतें पहुंचीं जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।गांव ज्योना निवासी उमाशंकर ने कहा कि उन्होंने अपनी 18 डिसमिल जमीन गांव कुतबुद्दीनपुर निवासी मीरा देवी को बेच दी थी।इस भूमि सहखातेदार कब्जा किये हैं जबिक कई बार लेखपाल पैमाइश कर चुके हैं।गांव हजरतपुर निवासी धर्मपाल ने कहा उन्होंने लोगों की सौहालियत के लिए 15 फिट का रास्ता दान में दिया था।पड़ोसी खेत मालिक ने रास्ते की भूमि काटकर खेत मिला ली।जब उनसे कहा तो वे गाली गलौज करने लगे।इस दौरान एसएसआई सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241110-WA0028-1024x576.jpg)
Post Comment