×

किरन पब्लिक स्कूल में फ़ूड फेस्टिवल का हुआ आयोजन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद नगर के विद्यालय किरन पब्लिक स्कूल चिलौली पठान मे फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र व छात्राओ ने प्रीतभाग किया। अपने साथियों के साथ स्टॉल लगाकर विक्रय किया। जिसमे छात्र व छात्राओ ने पपड़ी , गोलगप्पा , पुलाव ,फ्रेंच फ्राई , मोमोज , ब्राउनी , आप्पे , कस्टर्ड ,चाउमीन , बर्गर , हक्का नूडल्स आदि के स्टाल लगाए। जिसका आयोजन प्रबंधक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह गंगवार ने फीता काटकर किया। इस प्रोग्राम को शावेज खान , राहुल गौतम,टिंसी के जोसफ,दीप्ति जैन द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम मे उमरा,कृष्णा,काव्या ,अलीना ,तनिष्क , कुनाल , धुर्व विजेता रहे। प्रधानाचार्य गुरु पॉल ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों मे क्रय – विक्रय का ज्ञान होता है व रुपये-पैसे का लेन-देन सीखते है।इस अवसर उपप्रधानाचार्या जैंसी पॉल शिक्षकगण मौजूद रहे ।

Post Comment

You May Have Missed