×

ईर्ष्या रखने वाले लोगों ने लगाया ग्रामीण की बेटी की शादी में ग्रहण, प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी प्रदीप राजपूत पुत्र स्वर्गीय टीकाराम राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह ब्लड कैंसर रोग से बुरी तरह ग्रसित है। जिसका उपचार एम्स दिल्ली में चल रहा है। प्रार्थी ने अपनी पुत्री दीक्षा राजपूत का विवाह कुछ दिन पूर्व पारस राजपूत पुत्र धर्म सिंह राजपूत निवासी नया अस्पताल रोड कस्बा व थाना हरपालपुर जनपद हरदोई के साथ तय किया था। और दिनांक 4/10 /24 को हरपालपुर जाकर बरेक्षा कार्यक्रम तथा दिनांक 6 /10/24 को अपने गांव अताईपुर ज़दीद में गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न किया था। प्रार्थी से ईर्ष्या रखने वाले कुछ लोगों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत प्रार्थी की पुत्री दीक्षा की शादी पारस के साथ संपन्न न हो सके इस आशय से अश्लील शब्दों का प्रयोग कर प्रार्थी की पुत्री दीक्षा राजपूत पर चारित्रिक आरोप लगाते हुए बरेक्षा से एक दिन पूर्व से लेकर गोद भराई के कार्यक्रम संपन्न होने की अवधि तक कई मैसेज प्रार्थी के होने वाले दामाद पारस के मोबाइल पर भेजें। जिससे प्रार्थी की पुत्री अवसाद में है। और इन वे बुनियाद आरोपी की वजह से इस शादी के टूटने की प्रबल संभावना उत्पन्न हो गई है। प्रार्थी ने मांग की है कि उसकी बेटी दीक्षा पर गलत आरोप लगाने बालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। प्रार्थी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post Comment

You May Have Missed