×

कायमगंज सहकारी समिति बी-पैक्स के गोदाम व कार्यालय हो गये सील

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अपर जिला सहकारी अधिकारी कायमगंज ने एक पत्र जारी कर कहा है कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता फर्रुखाबाद के कार्यालय आदेश पर सत्यापन हेतु बी-पैक्स कायमगंज द. में उर्वरक सत्यापन हेतु विनोद कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर को नामित किया गया। लेकिन समिति बंद मिलने के कारण समिति का सत्यापन नहीं हो सका। शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक कायमगंज ने भी अवगत कराया कि समिति सचिव राजीव पाल पैक्स कैडर सचिव कायमगंज द. द्वारा उर्वरक बिक्री की धनराशि बैंक में जमा न करके गबन कर लिया गया है। जिससे कृषकों को उर्वरक आपूर्ति बाधित है। परंतु समिति बंद मिलने रहने के कारण जांच नहीं की जा सकी। उपरोक्त के क्रम में सत्यापन न होने, और उर्वक की बिक्री की धनराशि बैंक में जमा न करने एवं समिति बंद रहने के कारण उक्त आदेश के द्वारा अधोहस्ताक्षरी को समिति के अभिलेख एवं स्टाक की सुरक्षा के दृष्टिगत समिति के गोदाम एवं कार्यालय को सील करने की कार्रवाई का आदेश हुआ। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 12/ 11 /24 को समिति के पीछे के दो गोदाम समिति के आगे के दो गोदाम तथा कार्यालय सील किए गए।

Post Comment

You May Have Missed