स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में 140 मरीजों को निशुल्क दवाइयां व परीक्षण किया गया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में 140 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरित की गई। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
ग्राम विल्सड पुलवामा के पंचायत घर में सीपी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सकों की टीम ने 140 मरीजों को डॉक्टर शिवम त्रिपाठी के निर्देश में प्रशिक्षण व निशुल्क दवाइयां दी गई। कैंप का शुभारंभ ग्राम प्रधान संजू देवी मिश्रा द्वारा किया गया। कैंप में आसपास गांव से बुखार, खांसी, जुकाम,बीपी, शुगर के साथ-साथ हड्डी रोग, न्यूरो कान नाक गला के मरीजों की अधिकता रही। सभी मरीजों का उपचार किया गया। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस दौरान संतोष मिश्रा,जयंत सिंह मिश्रा, संजू, डॉक्टर मृदुल शर्मा, जूली, विक्रम सिंह, संजीव कुमार, सुभाष चंद्र, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमला सिंह सहित अनेक लोगों का सहयोग प्रदान किया गया।
Post Comment