×

सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत से मचा हाहाकार

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
बीती रात हादसे में तीन युवको की मौत हो जाने से गांव में हाहाकार मच गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी सुरेंद्र यादव उर्फ भूरे का 24 वर्षीय पुत्र अंकित गांव के दयाराम शाक्य के 22 वर्षीय पुत्र अमित एवं हितेश के साथ बीती देर रात फर्रुखाबाद जा रहे थे। जब बाइक रास्ते में ग्राम खुडनाखार मोड से गुजर रही थी तभी बाइक सड़क पर पंचर खडी ट्रैक्टर ट्रॉली मे जोरदारी से टकरा गई। जिससे अंकित अमित व हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
चिकित्सक डाo अमित कुमार ने अंकित व अमित को मृत घोषित कर दिया। ग्राम अरियारा निवासी सुखपाल लोधी के 22 वर्षीय पुत्र हितेश को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया रास्ते में ही हितेश की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही कायमगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामअवतार उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह सहित डायल 112 पीआरवी 3501के कांस्टेबल अजीत सिंह कास्टेबल अजयपाल ने घटना स्थल के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पहुंचकर जॉच पड़ताल की।
हल्का इंचार्ज सुरजीत कुमार ने दोनो मृतकों के शवों को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृत अंकित की पत्नी दामिनी ने अस्पताल में मीडिया को बताया कि मेरे पति को अमित ने फोन करके घर से बुलाया था। अमित ने बताया था कि मैं अहमदाबाद नौकरी करने जा रहा हूं रेलवे स्टेशन तक छोड़ दो। दोनो लोग बाइक द्वारा घर से निकले थे। दामिनी ने बताया कि काफी देर हो जाने पर हमने पति से फोन करके पूछा कि कहां हो। पति ने कहा कि हम रेलवे स्टेशन तक अमित को छोड़ने आये है। उसे ट्रेन पर बैठालकर आते है अभी फोन द्वारा सूचना मिली कि अंकित और अमित की मौत हो गई है।
तीसरा अज्ञात मरने की कगार पर है। अस्पताल में अंकित के छोटे भाई अनिकेत मां रामायनश्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया। अंकित दो भाईयो मे बडा था उसका थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला ढुइयां या निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री दामिनी से लगभग 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। जिससे 7 माह की पुत्री रीतिका है। अमित की मां सुनीता ने बताया की मेरा बेटा अहमदाबाद प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करता था वह दीपावली पर घर आया था। मेरा बडा बेटा गोपाल,राधेश्याम,अंकुर व अनुराग है। बताया गया की हितेश जेसीबी चलाता था घटना के बाद फैजबाग चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।

नशे के कारण युवकों की मौत

नशे के कारण ही अंकित यादव अमित शाक्य एवं हितेश राजपूत की मौत हुई है।
तीनों दोस्तों ने बीती शाम नशा किया और एक ही बाइक से देर रात कंम्पिल रोड स्थित गेस्ट हाउस में डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के भाई के शादी समारोह में दावत खाने गए थे।
उसके बाद अंकित अमित को छोड़ने कायमगंज रेलवे स्टेशन गया। ट्रेन के होने के कारण अंकित अमित को छोड़ने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद जा रहा था।
एक बाइक पर तीन लोगों के सवार होने एवं नशे में बाइक चलाने के कारण मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा भिडी।

Post Comment

You May Have Missed