दो लोगो को लगा करंट, हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव नगला मकोड़ा निवासी सुरेश चंद्र की 16 वर्षोय पुत्री मुश्कान ट्रेक्टर ट्राली पर खड़े होकर घूरा खेत में पहुंचबा रही थी ट्रेक्टर ट्राली के ऊपर से बिद्युत लाइन का तार गुजरा था जिसकी चपेट में आकर वह चिपक गई। और अचेत हो गंभीर हालत में परिजन सीएचसी लाये। वही एक अन्य घटना में कम्पिल क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी दिनेश कुमार का 6 वर्षोय पुत्र आयुष घर में खुले बिद्युत तार की चपेट में आकर चिपक गया। गंभीर हालत में परिजन सीएचसी लाये जहाँ दोनों का इलाज हुआ।
Post Comment