एडिशनल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगा तहसील समाधान दिवस,आई 119 शिकायते 13 का मौके पर हुआ निस्तारण
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241116-WA0059-1024x576.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
तहसील सभागार में लगे तहसील समाधान दिवस में एडिशनल जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति,उपजिलाधिकारी नागेंद्र सिंह ने फरियादियों की फरियादें सनी।जिसमें 119 शिकायते आई और 13 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सबसे ज्यादा शिकायते जमीनी विवाद को लेकर आई। वही कम्पिल क्षेत्र के गांव भरथरी निवासी दीक्षा ने छेड़खानी के संबंध में शिकायत की। उसका आरोप था कि हमारे जेठ देव सिंह टिंबर सोरों में प्रवक्ता पद पर कार्य कर रहे हैं। जिनके ऊपर 376, 323,506 धाराएं कासगंज में लगी है। इसके उपरांत 15 सितंबर 2024 को गांव भरथरी में घर में छेड़खानी की और कमरे में घुस गए। उसे पकड़ लिया और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। तभी उसके चिल्लाने पर वह धमकी देकर की तेरे पति को मरवा देंगे कह भाग गए। इसके बाद 7 नवंबर 2024 को फिर जेठ देव सिंह ने उसके साथ छेड़खानी की। वही कम्पिल क्षेत्र के गांव भागीपुर उमरा निवासी राजेंद्र सिंह ने चकरोड का रोना रोया। कुबेरपुर निवासी रेहाना पत्नी असगर अली ने शिकायत करते हुए कहा कि विद्युत बिल कनेक्शन पर पिछली रीडिंग चढ़कर आ गई है। जिसे सही कराने का निवेदन किया। वहीं क्षेत्र के गांव नरेना मऊ निवासी ब्रजपाल सिंह ने शिकायती पत्र देकर कहा कि निजी भूमि एवं ग्राम समाज के तालाब एवं चकरोड की भूमि पर दबंगई एवं गुंडागर्दी के बल पर दबंग अवैध कब्जा करने पर लगे हैं। वहीं क्षेत्र के गांव अलमापुर निवासी श्री कृष्ण का कहना था कि उसे पट्टे से प्राप्त भूमि पर सुखराम, विशुन दयाल, राम किशोर व विमलेश निवासीगण करन पुर के हैं जो उसकी पट्टे की भूमि पर कब्जा किए हैं। दबंगों से जमीन को वापस दिलाने की मांग की।
इस मौके पर विधायक सुरभि गंगवार, उपजिलाधिकारी नागेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी व विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Comment