×

जनप्रतिनिधियों सहित कोरी समाज के गणमान्य लोगों ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीप शिखा अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ कोरी समाज के गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया।
सर्वप्रथम वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति पंजीकृत के अध्यक्ष मनोज शंखवार पार्षद के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी,ं कोरी समाज के गणमान्य लोग एवं मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा ने वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वहीं विशिष्ट अतिथियों में पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास शंखवार, वार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव एडवोकेट ने भी वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। इस मौके पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा की खातिर वीरांगना झलकारी बाई ने अंग्रेजों से युद्ध करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, उनका यह बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई समस्त नारी जाति के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। डॉ दिलीप यादव ने कहा कि झलकारी बाई के शौर्य और वीरता से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व शोभा यात्रा समिति के पदाधिकारी एवं कोरी समाज के लोगों ने गगन भेदी नारों झलकारी बाई अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा झलकारी का नाम रहेगा, आदि के साथ अतिथियों को स्वागत किया। इस अवसर पर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार, पूर्व पार्षद प्रेमचंद शंखवार, हेत सिंह शंखवार, विद्याराम शंखवार, बाबूराम निशंक, अमित माहौर, अभयराम शंखवार, केशवदेव शंखवार, रामकुमार, शांतिदास, सुनील शंखवार, सुनील बाबू, रामकिशोर शंखवार, अमृतलाल, डॉ बीडी निर्मल, बृजलाल, सूरज सिंह क्रांति, घनश्याम टेलर, मनोज कबीर, दिवारीलाल, होतीलाल, खेमचंद्र माहौर, लक्ष्मण सिंह कंधेरे, सहदेव शंखवार, विनोद शंखवार, पवन कुमार, कोमल सिंह, आलोक कुमार, राजकुमार राठौर, रघुराज सिंह सविता, रोहित नंदवंशी, जगमोहन यादव, जाहिदभाई, गुड्डू राही, कुलदीप शंखवार, ललितेश यादव, मिथिलेश शंखवार, धन देवी आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed