दवंग युवक ने महिला को मारपीट कर किया घायल पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र गांव बहबलपुर मिशतिनी निवासी शशी पत्नी रामविलास को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल शशी ने बताया कि वह अपने बहनोई पप्पू पुत्र सुरेश चंद्र निवासी जौरा के घर जा रही थी। उसके बहनोई पप्पू का खेत की मेड को लेकर गांव के ही दबंग व्यक्ति से विवाद हो गया था। उसका कहना था कि जैसे ही वह गांव जौरा पहुंची बैसे ही उस दवंग व्यक्ति ने उसे घेर लिया और मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Post Comment