ऊंचाई से गिरकर दो मासूम घायल, एक की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर कम्पिल नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी विमलेश की 3 वर्षोय पुत्री साक्षी व क्षेत्र के गांव जिरखा निवासी प्रवीन की 5 वर्षोय पुत्री शशी ऊंचाई से गिरकर गंभीर घायल घायल हो गये दोनों के परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज शशी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
Post Comment