धुन्ध और कोहरे से होने वाले हादसे को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर टेप
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241125-WA0039-1024x574.jpg)
कन्नौज। धुन्ध और कोहरे में सड़क हादसे होने की प्रबल संभावना बनी रहती है।इस बार सड़क हादसों के आंकड़े में कमी आ सके।इसे देखते हुए एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के प्रवेक्षण में यातायात पुलिस ने धुन्ध के मौसम को देखते हुऐ छिबरामऊ कस्बे के सौरिख तिराहा,पूर्वी बाईपास, फतेहगढ़ चौराहा,पश्चिमी बाईपास आदि स्थानों पर ट्रैक्टर ट्रॉली,ई रिक्शा,साइकिल,ऑटो रिक्शा आदि 56 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये।उप निरीक्षक अरशद अली ने जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।वहीं रात के समय होने वाले हादसों को रोकने के लिए वाहनो से पुरानी रिफ्लेक्टर टेप उतार कर नई रिफ्लेक्टर टेप भी लगायी गयी। टीएसआई अरशद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे है,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ–साथ टीएसआई ने चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर 30 वाहनों का चालान कर जुर्माना भी अधिरोपित किया।इस अभियान में मुख्य आरक्षी देवेन्द्र कुशवाहा,होमगार्ड बलराम सिंह,पीआरडी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post Comment