जनपद में 15 दिन तक चलेगा नसबंदी पखवाड़ा, वाहन के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241125-WA0055-767x1024.jpg)
बागपत।
स्वास्थ्य विभाग जनता की सेहत को लेकर अलर्ट है। जगह-जगह मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में कैंप लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग नसबंदी पखवाड़े के माध्यम से भी लोगों को जागरुक कर रहा है नसबंदी के लिए वाहन के माध्यम से गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी टी लाल ने नसबंदी जागरूकता वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया जनता से नसबंदी कराने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी टी लाल ने बताया नसबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए गांव-गांव स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर जागरुक कर रही है वाहन के माध्यम से भी 15 दिन तक जनपद में ग्राम पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ टी लाल, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Comment