×

5 दिसम्बर को दो बेटियों की आनी थी बारात अचानक पिता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर दे दी जान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

छिबरामऊ/कन्नौज। घर में दो बेटियों की शादी की तैयारी चल रही थी। इसी बीच परेशान पिता ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, किसान की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंधीरपुर निवासी विनोद कुमार (55) ने बेटी नेहा व कल्पना की शादी थाना मोहम्मदाबाद के नगला बलजीत गांव के युवकों के साथ तय की थी। पांच दिसंबर को बारात आनी है। शादी के आमंत्रण पत्र भी बंट चुके हैं। घर में शादी की तैयारी चल रही थीं। मंगलवार की रात विनोद ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना खाया और सोने के लिए चला गया। सुबह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह भी जागा और घरेलू काम निपटाने में जुट गया। कुछ देर बाद वह कमरे में चला गया और कमरे को अंदर से बंद कर साड़ी से फंदा लगा लिया। काफी देर तक कमरे का गेट न खुलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी एकत्रित हो गए और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे तो विनोद को फंदे पर लटका देख घर में चीखपुकार मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पहले परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए पर बाद में बड़े बुजुर्गों के समझाने पर परिजन राजी हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि विनोद खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके तीन पुत्र राजीव, सचिन, पंकज व तीन बेटियां मंजू, नेहा व कल्पना हैं। इनमें मंजू की शादी पहले ही हो चुकी है।

Post Comment

You May Have Missed