श्री आदर्श इंटर कॉलेज में समाज मे बढ़ते साइबर अपराध तथा नशे की लत पर आयोजित की गयी संगोष्ठी
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। समाज मे बढ़ते साइबर अपराध तथा नशे की लत पर रोक लगाने के लिए श्री आदर्श इंटर कॉलेज मे बच्चों को जागरूक करने के लिए दूसरी वार साइबर अपराध एवं नशा मुक्ति पर संगोष्टी आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे सुश्री अरुणा भारती पुलिस अधीक्षक सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार उत्तराखंड नें बच्चों को साइबर अपराध व नशा मुक्ति पर बच्चों को जानकारी दी। वही विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्र नें भी नशाओं से हो रहे घातक बीमारियों के बारे में जानकारी दी। नशा करने से कैंसर जैसी भयानक बिमारियों का जन्म मिलता है। जिसकी रोकथाम की जानकारी बच्चों को दी गई। और बच्चों को भविष्य के प्रति जागरूक रहने के संकेत दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री आदर्श इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ ठठिया क्षेत्र के लवकुश इंटर कॉलेज, वा वेनीमाधव इंटर कॉलेज के शिक्षक व बच्चों ने पहुंच कर साइबर से जुड़े अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त की इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
Post Comment