×

वयोवृद्ध वरिष्ठ पूर्व सभासद का किया सम्मान

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/शमसाबाद/फर्रुखाबाद
शमसाबाद नगर पंचायत के पूर्व सभासद मतलूब खा को उनके आवास पर जाकर अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी व क्षेत्रीय सभासद गुलजार खा ने फूल माला पहनकर व शाल उड़ाकर सम्मान किया। याद हो कि मतलूब का वर्ष 1971- 1977 तक नगर पंचायत (टाउन एरिया) के सदस्य रहे। और बक्फ बोर्ड के एकमात्र जीवित सदस्य हैं। 90 वर्षीय मतलूब खा दो बार सदस्य रहें व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, क्षेत्रीय सभासद एवं नगर पंचायत कर्मियों के स्वागत करने पर मतलूब खा गदगद दिखाई दिए। इस अवसर पर विक्रम दिवाकर, मुवीन आलम, अनवर खा, जय शरण प्रजापति, शारिक अली, रईस अहमद,अब्दुल कलाम खा, महेंद्र सिंह, रजत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed