×

बरनावा मानकों के बिना चल रहा स्विमिंग पूल में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है

बागपत/ तहसील बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गाँव में वाटर पार्क में नहाते समय हादसे होने का अंदेशा रहता है। इसके बावजूद बरनावा गांव में बिना किसी मानक के स्विमिंग पूल चल रहा है। जिसमे आसपास के गांवों से आकर छोटे छोटे बच्चे भी जमकर मस्ती कर रहे हैं।
बरनावा गांव के पास बडौत मेरठ मार्ग पर हिंडन नदी पुल से पहले एक स्विमिंग पूल बना है। जिसमे कोई भी मानक नही पूरा नही है। जिसमे आसपास के गांवों से आकर छोटे छोटे बच्चे भी आकर पानी में गौते लगाते रहते हैं। मेरठ के एक वाटर पार्क में नहाते समय एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने वाटर पार्क को बंद कर दिया था। जबकि बरनावा गांव में पिछले तीन वर्ष से स्विमिंग पूल बिना मानक चल रहा है। जिसमे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। फिर भी इस ओर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नही है।

Post Comment

You May Have Missed