डायल 112 पर झूठी सूचना देकर परेशान करने वालो को होगी अब जेल
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/डायल 112 पर जो घटना हुई नहीं उसकी झूठी सूचना देने वालो को चिन्हित कर लिया है अब ऊन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी झूठी सुचनाओ की वजह से पुलिस का न सिर्फ समय खराब होता बल्कि संसाधन का भी दूरूपयोग होता है एसपी अर्पित विजयवर्गी ने सभी थानेदारों को करवाई निर्देश दिऐ थे इसी क्रम में पुलिस ने सभी सुचना एकत्रित कर ली है पता चला है की इस में कुछ ऐसे भी लोग है जिन्होंने एक से ज्यादा बार झूठी सुचना दी पुलिस सूत्रों के मुताबिक झूठी सूचनाओं में मारपीट हत्या लूट के प्रयास अपहरण तक की झूठी सूचना अच्छी खासी तादात में प्राप्त हुई एसपी ने 21 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ए सूचनाओं की जांच पड़ताल कराई इनमें से अधिकतर शिकायतें झूठी पाई गई जिसमें पीआरवी ही नहीं थाना पुलिस और अफसर भी काफी परेशान हुए एक आकंडे के मुताबिक अपरहण की 10 से ज्यादा शिकायत झूठी पाई गई जबकि लूट और मारपीट की दर्जनों सूचनाओं फर्जी पाई गई एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की अगर कोई झूठी सूचना देकर बार-बार पुलिस को परेशान कर रहा है या पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी यूपी 112 एक आपातकालीन सेवा है इसका उद्देश्य अधिक से अधिक पीड़ित तथा शिकायतकर्ताओं का सहयोग करना है लेकिन इस पर बार-बार अनावश्यक कॉल और गंभीर प्रकृति की झूठी फर्जी सूचनाऐं आ रही है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी
Post Comment