फिरोजाबाद ।

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रहना द्वारा प्रकृति संरक्षण की भावना को उकेरने के लिए ग्राम मोहनदीपुर स्थित माँ वीणा वादनी स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता और तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें, युवाओं ने बहुत सुंदर पोस्टर बनाकर अपनी कला के साथ ही प्रकृति के महत्व को उजागर किया। आयोजित की गई प्रतियोगिता में पोस्टर प्रतियोगिता में राधिका यादव ने प्रथम, किट्टू यादव ने द्वितीय, मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी मैडल देकर सम्मानित किया।
खुशी दीदी ने कहा कि, युवाओं को अपने देश व प्रकृति के प्रति प्रेम भाव उत्पन्न करने के और प्रकृति सुरक्षा के प्रयास के लिए युवाओं को जागृत करना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगीन चित्रो के माध्यम से अपनी परिकल्पनाओं को बहुत ही खुबसूरती के साथ प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक शिव कुमार कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य प्रेमपाल यादव सहित प्रेमपाल यादव, अविनाश, सुमन राठौर, नूतन बहन, तन्वी बहन व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे और 25 युवाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।