फिरोजाबाद:-

राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली के अंतर्गत राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग फिरोजाबाद के तत्वाधान में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिन्तन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में राजकीय हाई स्कूल, सिविल लाइन, दबरई में क्वांटम युग का आरम्भ, संभावनाएं और चुनौतियां पर जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार, यतेन्द्र सिंह, अशोक अनुरागी, संजीव कुमार, जिला समन्वयक माध्यमिक सोनवीर सिंह राठौर, योगेन्द्र सिंह, जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण करके किया।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने कुन्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मण्डल एवं राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की। अशोक अनुरागी ने क्वांटम युग की चुनौतियों पर विद्यार्थियों को समझाया।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि आज का युग विज्ञान का युग है और हमें विज्ञान के माध्यम से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है इसलिए विज्ञान एवं अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, तदुपरांत विद्यार्थियों ने क्वांटम युग पर संभावनाएं पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फिरोजाबाद के प्रवक्ता लोकेश कुमार एवं श्रीमती प्रियंका द्वारा किया गया। संगोष्ठी में प्रथम स्थान क्षेत्रीय इंटर कॉलेज, सिरसागंज की छात्रा कु राखी, द्वितीय स्थान लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जसराना की छात्रा कु उजाला एवं तृतीय स्थान राजकीय हाई स्कूल नारखी की छात्रा कु करीना ने प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं समस्त प्रतिभागियों को समस्त अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। सोनवीर सिंह राठौर एवं अश्वनी कुमार जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक साथी, सुधीर कुमार, राजकपूर, दीपक कुमार, संजीव कुमार, दिग्विजय सिंह,श्रीमती रीना यादव, कीर्ति तेनगुरिया अनीता राजपूत आदि समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।