फिरोजाबाद ।

पुलिस उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, आगरा के निर्देशानुसार आगरा जोन के फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा सहित समस्त जनपदों में महिला हेल्प डेस्क को और गुणात्मक क्रियान्वयन, महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु महिला सेल/शक्ति सेल का गठन कर पुलिस कर्मचारी व अधिकारी को प्रशिक्षित होने हेतु एस पी सिटी रवि शंकर प्रसाद के निर्देशन में मुख्य मास्टर ट्रेनर बतौर महिला कल्याण विभाग से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा द्वारा पुलिस लाइन सभागार में निरंतर रोस्टर के अनुसार कराए जा रहे जनपद स्तरीय प्रशिक्षण दिवस में भारत सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत अति महत्वपूर्ण बहुउद्देशीय मिशन शक्ति योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए इसके दोनों अंगों, समर्थ व संबल पर वार्ता की गई।

इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मुख्य मास्टर ट्रेनर बतौर महिला कल्याण विभाग हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की अधिकारी अनम अकाशा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मिशन शक्ति अंब्रेला स्कीम के बारे में चर्चा करते हुए संभल एवं समर्थ के अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं पर रोशनी डाली जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला हेल्पलाइन वन स्टॉप सेंटर पालना गृह नारी अदालत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन आदि। उन्होंने प्रशिक्षण में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल में कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीड़न 2013, पोक्सो एक्ट,‌ घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, साइबर अपराध, आदि महिला एवं बालिका संबंधी अधिनियमों पर रोशनी डालते हुए समस्त ट्रेंनीज़ का संवेदीकरण इन संगीत विषयों से संबंधित डॉक्यूमेंट्री एनीमेटेड फिल्म के माध्यम से जानकारी व जागरूकता व संवेदीकरण करते हुए प्रत्येक थाने में मौजूद हेल्प डेस्क के प्रभावी एवं गुणवत्ता पूर्वक संचालन पर विस्तृत रूप से चर्चा की, साथ ही बताया के के समाज की कुरीतियों को मिटाने के लिए हमारी और आपकी छोटी कोशिशें से ही बड़े एवं गुणात्मक परिणाम हासिल किया जा सकते हैं, जो के आगे जनपद वह प्रदेश की उन्नति के लिए कारगर होंगे। प्रशिक्षण में साइबर थाने से आए पुलिस अधिकारी द्वारा साइबर संबंधी अपराध उदाहरण व अनुभव के माध्यम से जानकारी उत्पन्न की गई।
शक्ति सेल प्रत्येक थाने पर शुरू होने की जानकारी दी गई व उसके क्रियान्वयन से अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन में समस्त को महिला थाना थाना निरीक्षक रीना चौधरी एवं हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन अधिकारी अनम अकाशा काशा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शपथ कराई गई।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से महिला कल्याण विभाग से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अनम अकाशा, महिला थाना फिरोजाबाद प्रभारी निरीक्षक रीना चौधरी, चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद से सामाजिक कार्यकर्ता गीता शर्मा, महिला सहायता प्रकोष्ठ से एस आई गीता, इस प्रशिक्षण के कोऑर्डिनेटर एस आई दिनेश कुमार, जनपद फिरोजाबाद से पुलिस अधिकारी व महिला संबंधी पुलिसकर्मी व अन्य उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *