भारी मात्रा में पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात किया जाएगा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बाजपुर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं। ब्लॉक कार्यालय से 200 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को भटकने नहीं दिया जाएगा।शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर डीएम नितिन भदोरिया एसएससी मणिकांत मिश्रा एडीएम पंकज उपाध्याय एसडीम डॉ अमृता शर्मा तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने विकासखंड कार्यालय का मतदान कक्ष निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। डीएम नितिन भदोरिया ने मतदान कक्ष का भी निरीक्षण करते हुए कैमरे की निगरानी में मतदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे की नजर में मतदान किया जाएगा।सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिया किराए से लेकर लेबडा नदी के पुल तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी के समर्थक विकासखंड कार्यालय के गेट पर बीडीसी लाकर छोड़ा जाएगा वहां से बीडीसी पुलिस की सुरक्षा में मतदान केंद्र तक जाएगा मतदान केंद्र में अकेला ही मतदान करने के लिए जाएगा।अपना मत डालकर दूसरे गेट से वापस जाएगा।पुलिस द्वारा समर्थक पर पूरी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। उसके बाद मतगणना कर विजय प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। वही आब्जर्बर वर्ग इलागिरी द्वारा ब्लॉक कार्यालय में पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने आरोप को निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराय जाएंगे। इस दौरान विडिओ शेखर जोशी आरओ उपेंद्र सिंह रावत सीओ विभव सैनी कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी आदि मौजूद थे।