ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं के रोजगार के सबंध में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी। मंगलवार उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देश पर उप जिला चिकित्सालय बाजपुर में प्रभारी सीएमएस डॉ० पी०डी गुप्ता की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने युवाओं के रोजगार के संबंध में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं की व राष्ट्रीय नालसा हेल्पलाइन न०15100 व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर से मिलने बाली निशुल्क विधिक सेवाओं एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी। डॉ० पी०डी गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस इसलिए मनाया है कि युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियां जैसे बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा की कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समाज में उनके योगदान को मान्यता देना है तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करना वायु और ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाना और स्थाई एवं स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना है।इस अवसर पर डॉ० एकता तिवारी,डॉक्टर आरुषि चौहान,रीना सिंह, रंजीत कौर,दलजीत सिंह,सरोज,बीना,सुरेंद्र कौर,अमरजीत कौर आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *