ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 रुद्रपुर हाईवे पर नामधारी पेट्रोल पंप के पास रुद्रपुर से आ रहे एक खाली डंपर द्वारा रुद्रपुर से आते हुए एक स्कूटी सवार व्यक्ति हर्षदीप सिंह 25 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गदरपुर वार्ड नंबर 4 उधम सिंह नगर की स्कूटी को टक्कर मार दी।जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा मौके पर जाकर लोगों को समझाकर अस्पताल भिजवाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसकी मौत हो गई। दोराहा पुलिस द्वारा उक्त डंपर,स्कूटी को चौकी लाकर सुरक्षा की दृष्टि से दाखिल किया गय।मौके से चालक भाग गया था। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी मृत्यु हो गई है।पुलिस द्वारा सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।