दोघट पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को दबोचा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत/दोघट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अवैध 12 बोर दो कारतूस बरामद कर लिए, दरोगा राकेश कुमार सिपाही संजय पुनिया एवं रविद्र कुमार के साथ धनौरा टिकरी मार्ग पर वहानो की चेकिंग कर रहे थे तभी धनौरा टिकरी गाँव की और से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस पार्टी ने कुछ दूर पीछा करने के बाद सौरभ ऊफ भोलू पुत्र स्व, देविन्द्र कुमार निवासी ग्राम धनौरा टिकरी थाना दोघट को पकड़ लिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Comment