×

डीएम ने 3 करोड़48 लाख की परियोजना निर्माणाधीन बस स्टेशन दुडभा का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने दुडभा में 3 करोड़ 48 लाख की परियोजना बस स्टेशन निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया राजकीय निर्माण निगम द्वारा बस स्टेशन का निर्माण किया गया है जिसमें दिव्यांग शौचालय नहीं बनाए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी निरीक्षण के समय से नहीं पहुंचे उन्हें कार्य शैली में सुधार करने के निर्देश दिए कार्य की गुणवत्ता भी संतोष जनक नहीं पाई गई उन्होंने कहा जिन स्थलों पर अभी कमी है जैसे पुताई का कार्य पूर्ण किया जाए। मिट्टी की फीलिंग अच्छी तरीके से नही की गईं इंटरलॉकिंग टेल हल रही थी इन्हें भी ठीक करने के निर्देश दिए जिससे कि भविष्य के लिए बस स्टेशन में किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो उन्होंने कहा बागपत का बस स्टेशन सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है जिसमें एक साथ 50 से अधिक बस खड़ी हो सकती हैं जिससे यहां के आम जनमानस को यातायात के मार्ग सुगम और सुलभ होंगे जिससे कि बागपत वासियों को बागपत के बस स्टेशन का अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, कार्यदायीं संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed