लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक पुष्प फल प्रदर्शनी में बागपत ने जीते आठ पुरस्कार
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / लखनऊ में आयोजित प्रादेशिक पुष्प एवं फल प्रदर्शनी में जनपद बागपत ने कुल आठ पुरस्कार जीत कर रचा इतिहास कोताना के प्रगतिशील कृषक मुरारी लाल मास्टर की गाजर ने मचाई धूम गाजर में प्रथम और द्वितीय स्थान मिला है नींबू में सबका के कृषक चौधरी सुरेंद्र सिंह के नींबू में द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है रटोल के मोहम्मद हबीब को कमरक में प्रथम स्थान मिला है हरिया खेड़ा के प्रगतिशील कृषक हर्षित यादव ने खीरा में द्वितीय स्थान मिला है ग्राम पंचायत सिसाना के प्रगतिशील कृषक मनोज कुमार चौहान ने अमरूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है
Post Comment