टेम्पो व ई रिक्शा की आमने सामने भिड़ंत मे 4 घायल एक की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद कासगंज के थाना भरगैन निवासी मुशर्राफ बेग़म (70) पत्नी शिफ्ते नवी,नवाविन बेग़म (60) पत्नी कमरुल हसन, असमत बेग़म (40) पत्नी मोहिद आलम व तफसीन (35) कायमगंज अपनी रिश्तेदारी मे आये थे। बापसी मे उक्त सभी लोग टेम्पो से भरगैन जा रहें थे रास्ते मे गांव मेदपुर के पास सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ई रिक्शा ने जोरदार टेम्पो मे टक्कर मार दी टक्कर लगते ही उक्त चारों गंभीर घायल हो गये आसपास के लोगों ने सभी को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद मुशररफ बेग़म को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment