×

रूट डायवर्जन के मार्ग का सीओ नें लिया जायजा

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
पांचाल घाट सेतु जल्द बंद करनें की तैयारी है| लिहाजा सीओ सिटी नें ट्रैफिक पुलिस के साथ रूट डायवर्जन वाले मार्ग का जायजा लिया|
दरअसल जल्द ही पांचाल घाट पुल को मरम्मत के लिए लगभग एक महीने के लिए बंद किया जाना है| जिसको ध्यान में रखकर रूट डायवर्जन भी होना है| रूट डायवर्जन की व्यवस्था को ठीक से संचालित करनें के लिए सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय ने यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार के साथ आईटीआई चौराहा, कायमगंज वाईपास, फैजबाग, ढाईघाट व राजेपुर क्षेत्र के मार्ग का जायजा लिया| उनके साथ नेशनल हाई-वे के अधिकारी भी थे| लिहाजा उन्हें निर्देश दिये गये कि सड़क के किनारे आवश्यक जगहों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित चिन्ह समय से लगा दें |

Previous post

शमशाबाद नगर पंचायत अध्यक्षा जोया शाह फारूकी ने गन्ने के ओवरलोड ट्रको के बारे मे थाना अध्यक्ष को अवगत कराया।

Next post

तेज रफ्तार कार नें मासूम बालक को कुचला हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल में किया भर्तीउपचार के दौरान हुई मौत्त

Post Comment

You May Have Missed