×

तथ्यविहीन,गलत खबरों को प्रकाशित, संचालित नहीं किया जाए, नगर पंचायत शमसाबाद

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/शमसाबाद/फर्रुखाबाद
नगर पंचायत शमसाबाद ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि दिनांक 6/12/2024 को UP 76 NEWS FBD न्यूज चैनल में प्रकाशित संचालित खबर नगर पंचायत शमसाबाद के मोहल्ला पालिया में रामकुमार राठौर उर्फ राजकुमार राठौर पुत्र शंकर राठौर के अवैध जगह में निर्मित आवास पर चस्पा नोटिस के संबंध में अवगत कराना है कि UP 76 NEWS FBD न्यूज चैनल बिना तथ्यों की जानकारी किए एवं मिथ्या खबर संचालित करने के चस्पा नोटिस के बारे में गलत एवं मिथ्या पुष्टि की गई है। जबकि चस्पा नोटिस में अंकित नाम के व्यक्ति ने सरकारी सड़क जिसकी गाटा सं.-162 रकवा 0.0930 हे. जो सरकारी सड़क के दस्तावेजों में दर्ज है। उस पर अवैध रूप से भवन निर्माण कराया गया है। जो उत्तर प्रदेश शासन/ माननीय मुख्यमंत्री की नीतियों के विरुद्ध है। उपरोक्त न्यूज़ चैनल द्वारा साफ सफाई के संबंध में जो पुष्टि की गई है वह भी निराधार है। ऐसी कोई शिकायत कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है। उक्त के संबंध में पुनः अवगत कराना है। कि गलत एवं तथ्य विहीन जानकारी के आधार पर खबर को संचालित किया गया है। जो की वैधानिक है। आगे कहा गया कि समस्त मीडिया बन्धुयों /न्यूज़ चैनलों से आशा करते है। कि भविष्य में ऐसी तथ्य विहीन गलत खबरों को प्रकाशित, संचालित नहीं करेंगे।

Post Comment

You May Have Missed