भाइयों के आपसी झगड़े में राइफल से चली गोली छात्र के लगी मौत से गांव मे मचा हाहाकार
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241207-WA0039.jpg)
फर्रुखाबाद।
गोली लगने से छात्र चंदन उर्फ विश्व प्रताप की मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करमचंद पुर के जयकरन सिंह व उनके भाई बबलू उर्फ धर्मेंद्र में झगड़ा हो रहा था। उसी समय जयकरन घर से लाइसेंसी राइफल ले आया। राइफल से अचानक चली गोली पड़ोसी स्वर्गीय रंजीत सिंह के 18 वर्षीय पुत्र चंदन के पीठ में गोली लगी। घातक लगी गोली पीठ से बाहर निकल गई।
बताया गया कि पड़ोसी चंदन खाना खाने के लिए घर के बाहर लगी टोटी से लोटे में पानी भरकर वापस जा रहा था। उसी समय करीब 25 मीटर दूर से चली गोली लगने से इंटर के छात्र चंदन की मौत हो गई। बताया जाता है जयकरन का भाई धर्मेंद्र से रूपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो रहा था जयकरन ने टीन डलवाने के लिए धर्मेंद्र से रुपए मांगे थे। धर्मेंद्र ने रुपए देने से मना कर दिया तभी जयकरन ने उससे आलू का हिसाब करने को कहा। गुस्साया जयकरण घर से लाइसेंसी राइफल ले आया और कहने लगा कि मैं गोली मार कर जान दे दूंगा।
तभी बेटा अंकित पिता के हाथ से राइफल छीनने लगा। उसी दौरान अचानक गोली चल गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने जयकरन की लाइसेंस राइफल के अलावा लाइसेंसी पिस्टल भी कब्जे में ले ली। चंदन की मां श्रीमती साधना ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। साधना ने पुलिस को अवगत कराया कि जयकरण बबलू एवं अंकित के झगड़े के दौरान जयकरन ने घर से रायफल लाकर लोड कर ली।
25 मीटर दूरी से राइफल से फायर कर दिया पीठ में गोली लगने से बेटे चंदन की तुरंत ही मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को विरासत में ले लिया है। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया की दो भाइयों में राइफल की खींचतान के दौरान हुए फायर की गोली लगने से जांच चंदन की मौत हो गई है। दोनों बच्चों में कोई रंजिश नहीं है। पुलिस को तहरीर मिल गई है एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है मामले में जांच कारवाई की जा रही है।
Post Comment