पोलियो जनजागरूकता रैली को राज्य सभा सांसद तेजवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241207-WA0046-1024x768.jpg)
मथुरा , ।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने और आमजन को जागरूक करने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सिविल लाइंस क्षेत्र में पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई। सांसद, राज्य सभा तेजवीर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर तहसील कलैक्टेट, पुलिस लाइन एवं राजीव भवन के मार्ग पर निकाली गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय कुमार वर्मा ने बताया कि छः दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में पहले दिन बूथ पर अन्य पाॅच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पोलियो की दवा पाॅंच वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रोहितास सिंह ने बताया कि जिले भर में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान से लगभग 4,92,844 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद में अभियान के पहले दिन 1387 बूथों पर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। डीआईओ ने बताया कि अभियान के आखिरी पाॅच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।
रैली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डा0 संजीव यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार, नोडल एनसीडी डा0 अनुज चैधरी, नोडल अधिकारी एएनएमटीसी, डा0 स्वाती जाडिया, एन.यू.एच.एम. के नोडल अधिकारी डा0 पियूष सोनी, डिप्टी सी.एम.ओ. डा0 वी.डी. गौतम, डा0 चित्रेश निर्मल, डा0 भूदेव सिंह, डीएमओ आर.के. सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, जितेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया, डी.सी.पी.एम. पारूल शर्मा, आरसी अरविन्द शर्मा, डी.एम.सी. एसएम नेट यूनिसेफ पूनम यादव, एम.पी. सिंह, फोजिया खानम, भुवनेश्वर शर्मा यूएनडीपी, क्लस्टर काॅर्डिनेटर संजय यादव, राजेश कुमार आरआई डीईओ, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एएनएमटीसी की छात्रा एवं अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Post Comment