दोस्त की भाई के शादी में जा रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को पिकप ने रौदा दो दोस्तों की घटना स्थल पर मौत एक गम्भीर रूप से घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0046-768x1024.jpg)
ठठिया/कन्नौज। पडोसी गाँव के दोस्त की भाई के शादी में जा रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को तेज रफ्तार पिकप ने मारी टक्कर। घायल पडे बाइक सवार तीनों दोस्तों को राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती जहां डाक्टरों ने दो को किया मृत्यु घोषित। तीसरे घायल की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने इलाज किया शुरू। दो दोस्तों की मौत की सूचना घर वालो को मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी सद्दाम पुत्र शमशाद उम्र 23 वर्ष निवासी दौलतपुर, उमर फारुख पुत्र कमरुल उम्र 23 वर्ष निवासी पूर्णिया विहार जो ठठिया के मदरसा स्कूल मे पढ़ाते थे। विकास जोशी पुत्र सुधीर उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी ठठिया। अपने दोस्त श्यामपुर निवासी सलमान के भाई की शादी में सलमान की बाइक से तीनों दोस्त बारात करने चौबेपुर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकप गाड़ी यूपी 30 सीटी 8344 ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों लोग रोड़ पर जा गिर पड़े। पिकप ने तीनों को कुचलते हुए भागा पर राहगीरों ने पिकप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दो को मृत्यु घोषित कर दिया और तीसरे का इलाज शुरू कर दिया पुलिस की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पीएम के बाद परिजनों को शव दे दिया गया। शव घर आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सद्दाम और विकास गाड़ी के ड्राइवर है और कई सालों से दोस्ती है। उमर फारुख मदरसा मे पढ़ाते है और सद्दाम के दोस्त है। लोगों ने बताया सद्दाम की उमर फारुख से चार महीने से बोलचाल बंद हैं। जब सद्दाम बारात जाने लगा तब उमर फारुख के पास गया और बारात चलने के लिए दबाव बनाने लगा। पर उमर फारुख को दूसरी जगह जाना था। और वो मना कर रहा था।आखिर कार दोस्त की बात नहीं काट सका और दोस्तों के साथ बारात के लिए तैयार हो गया। जहां एक साथ दो दोस्तों की मौत हो गई तीसरा मौत से सघर्ष कर रहा है।
Post Comment