×

श्री बालाजी महाराज की महिमा का किया गुणगान, सभी वर्ग के व्यक्तियों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा, भक्तों ने बाबा के सामने लगाई अर्जी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 30वें मासिक सुंदरकांड पाठ पियूष अग्रवाल के अग्रवाल कंप्यूटर, बालाजी सदन,कायमगंज ,पृथ्वी दरवाजा में स्थित आवास पर हर मास की तरह इस माह भी आयोजित हुआ। उक्त आयोजन में श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया गया । यह आयोजन लगातार 30 महीनों से होता चला रहा है , इसमें सभी वर्ग के व्यक्ति बढ़ चढ़कर चढ़कर हिस्सा लेते हैं और ऐसा माना जाता है की जो भी भक्त बाबा के सामने अपनी अर्जी लगाते हैं श्री बालाजी महाराज उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं।
श्री गुरुदेव महाराज मोहनपुरी गोस्वामी जी की प्रेरणा से यहां भी लगातार 30 माह से लगातार सुंदरकांड का पाठ करते आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि श्री गुरुदेव महाराज के आशीर्वाद से एवं श्री बालाजी महाराज की कृपा से जो भी व्यक्ति इस दरबार में आकर अपनी अर्जी लगता है, श्री बालाजी महाराज उनकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं। बालाजी के दरबार से कोई भी व्यक्ति भक्त खाली हाथ नहीं जाता है श्री बालाजी महाराज सभी भक्तों की सच्चे मन से लगाई हुई पुकार को अवश्य सुनते हैं व उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
श्री बालाजी महाराज की कृपा से साल 2024 बहुत ही खुशहाल तरीके से सभी भक्तों का संपन्न हुआ ,बालाजी महाराज की कृपा रही।
बालाजी के भक्त पियूष अग्रवाल ने सभी भक्तों को 5 जनवरी 2025 को नए साल पर दसवां श्री बालाजी महाराज वार्षिकोत्सव मनाने के लिए श्री बालाजी धाम मेहंदीपुर राजस्थान में सभी भक्तों को आमंत्रित किया एवं आने वाले नए वर्ष की सभी को शुभकामनाएं दीं।
सुंदरकांड पाठ में बालाजी के दीवाने परिवार से पियूष अग्रवाल अनमोल अग्रवाल अमित अग्रवाल सुनील अग्रवाल दिलीप अग्रवाल रिंकल रस्तोगी संजीव गुप्ता विपिन अग्रवाल नर्पेंद्र अग्रवाल, अभिजीत वर्मा, हुकुम चंद वर्मा, मितोष कौशल, ‌हर्षित अग्रवाल,नीरज अग्रवाल सुधीर अग्रवाल, राजीव गुप्ता,विजय गुप्ता, विजय विक्रम सिंह, रमेश गुप्ता,मेहुल गुप्ता, जसविंदर गंगवार, ज्योति श्याम गौड़, संजीव अग्रवाल, विकास राठौर, पंकज अग्रवाल,मनीष अग्रवाल एवं महिला विंग से प्रियंका अग्रवाल प्रिया अग्रवाल रश्मि अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल,सीमा गुप्ता, नीरू अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल बीना वर्मा, छवि रस्तोगी , मेघा अग्रवाल, नमिता अग्रवाल , पूनम गुप्ता, पलक अग्रवाल,गुंजन अग्रवाल,आशू अग्रवाल, ममता शुक्ला,भावना अग्रवाल ,आरती राठौर, सीमा शर्मा , इंदु गुप्ता , अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित रहे, एवं सुंदरकांड का पाठ एवं बाबा के भजन को गाकर बाबा को रिझाया गया। सुंदरकांड पाठ के समापन पर सभी भक्तजनों ने आरती की , भंडारा किया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Previous post

सर्दी, खासी, निमोनिया से मासूम बच्ची की मौत, परिवार मे मचा कोहराम।

Next post

श्री बालाजी महाराज की महिमा का किया गुणगान, सभी वर्ग के व्यक्तियों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा, भक्तों ने बाबा के सामने लगाई अर्जी

Post Comment

You May Have Missed