अभिषेक शुक्ला का यूपीएससी में चयन होने पर परशुराम सेना के पदाधिकारीओ ने किया सम्मानित
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। यूपीएससी की सांख्यिकीय सेवा चयन परीक्षा में सफल होकर दसवीं रैंक लाने वाले चौधरी सराय के होन हार विद्यार्थी की उपलब्धि पर परशुराम सेना के पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। ऐतिहासिक नगरी कन्नौज के मोहल्ला अकबरपुर सरायघाघ चौधरी सराय निवासी अखिल भारतीय विद्या भारती द्वारा संचालित कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र अभिषेक शुक्ला ने यूपीएससी की भारतीय सांख्यिकीय सेवा चयन परीक्षा में सफल होकर दसवीं रैंक हासिल कर माता-पिता गुरु एवं अपने मोहल्ले सहित जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया उनकी इस उपलब्धि पर परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विष्णु कुमार शुक्ला के कार्यालय पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जहां नगर के गण मान्य लोगों द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विष्णु कुमार शुक्ला, सुधीर द्विवेदी, शिवम, अमित, हिमांशु शुक्ला, दीपक शुक्ला समेत बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Comment